बड़ी खबरें
कश्मीर में लश्कर आतंकवादियों के घर में ब्लास्ट: सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

पाकिस्तानी सेना की LoC पर फायरिंग
पहलगाम हमले से जुड़े आसिफ और आदिल का नाम सामने आया
त्राल/नई दिल्ली। कश्मीर के त्राल और अनंतनाग इलाकों में शुक्रवार को सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घरों में जोरदार विस्फोट हुए। त्राल में आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा क्षेत्र में आदिल ठोकेर के घरों में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद यह घटनाएँ हुईं। सेना के सूत्रों ने बताया कि, ऑपरेशन के दौरान दोनों घरों में विस्फोटक मिले, जिसके बाद सेना के जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से पीछे हटने का फैसला लिया और इसी दौरान धमाके हुए। ये दोनों आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल बताए जा रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के त्राल में स्थित आतंकवादी आसिफ शेख के घर को लेकर सर्च टीम ने बताया कि वहां विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई थी। आसिफ शेख लश्कर का स्थानीय सदस्य है। उधर, कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि कुलनार इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं।
पाकिस्तानी सेना की LoC पर फायरिंग
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई सेक्टरों में हल्के हथियारों से फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया। फिलहाल, इस फायरिंग में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। सेना पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी, जिसमें 27 लोग मारे गए थे और 10 से अधिक घायल हुए थे। इस हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मिलने जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को विदेशों के राजदूतों से बैठक की, जिसमें पहलगाम हमले की जानकारी दी गई।
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में भारी गिरावट आई है। श्रीनगर एयरपोर्ट से 10,090 टूरिस्टों ने लौटने की फ्लाइट पकड़ी है। इसके अलावा, पाकिस्तान से आए 28 नागरिकों को भी वापस भेजा गया है।
भारत ने पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच ‘आक्रमण’ नामक सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसमें राफेल और सुखोई विमान हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, इजरायल और रूस ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है और भारत के साथ खड़ा होने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। सेना और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के बीच यह ऑपरेशन जारी है।