Connect with us

वाराणसी

कश्मीर में टारगेट किलिंग पर उबली भारतीय अवाम पार्टी

Published

on

भारतीय अवाम पार्टी ने फूंका फारूक अब्दुल्ला का पुतला

कश्मीर में हत्याओं के लिए फारूक और महबूबा के बयान जिम्मेदार

कश्मीर को पाकिस्तान के हवाले करने का मकसद लेकर जी रहे है आतंकियों के समर्थक

वाराणसी। कश्मीर में हिन्दुओं को निशाना बनाकर की जा रही हत्या कश्मीर के नेताओं के शह पर हो रही है। पाकिस्तान परस्त कश्मीरी नेता गाहे बगाहे आतंकियों का पक्ष ले रहे है । नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “कश्मीर में हत्या होती रहेगी।”

इस घटिया बयान से भारतीय अवाम पार्टी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। भारतीय अवाम पार्टी के सुभाषवादी कार्यकर्त्ताओं ने मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार, लमही पर फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंककर गिरफ्तारी की मांग की है। कश्मीर में आतंकी बिहारी मजदूरों की हत्या कर रहे हैं। पाकिस्तान नहीं चाहता है कि वहाँ स्थिति सामान्य हो। इसलिए पाकिस्तान के टुकड़े पर पलने वाले जिहादी नेता आतंकियों द्वारा की जा रही हत्याओं को उचित ठहरा रहे हैं। सुभाषवादियों में उबाल है, नाराजगी है और आतंकी समर्थक नेताओं को तिहाड़ भेजने की मांग कर रहे है।

Advertisement

भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने कहा कि “ये दूसरों को गलतफहमी है कि फारूक कश्मीर का नेता है। भारतीय अवाम पार्टी जानती है कि पाकिस्तान का राग लापने वाला फारूक कभी देशहित की बात नहीं सोच सकता। आतंकियों के हिंसा और अपराध को छिपाने और जायज ठहराने के लिए फारूक ने कहा कि कश्मीरियों के इंसाफ मिलने तक यह हत्याए होती रहेंगी। पार्टी फारूक पर प्रतिबंध लगाने के साथ गिरफ्तारी की मांग करती है। फारूक के बयानों से आतंकियों का मनोबल बढ़ा है और हत्याओं में तेजी आई है। कश्मीर में आतंकियों के आकाओं को गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया जाएगा, तो स्वतः आतंकवाद खत्म हो जाएगा।”

भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने कहा कि “कश्मीर में दलितों को खोजकर मारा जा रहा है। कश्मीर को अपने खून-पसीने से सींचने वाले दलित समुदाय के लोगों को बाहरी कहकर हत्या कराई जा रही है। फारूक और महबूबा आतंकियों के प्रवक्ता बने हैं। कश्मीर में आतंकियों का समर्थन और बाहर अहिंसा की बात। कश्मीरी नेताओं का दोहरा चरित्र पाकिस्तान को लाभ पहुचाने वाला है। हम खामोश नहीं बैठेंगे।”

सुभाषवादी नेता सूरज चौधरी ने कहा कि “देश को बांटने वाली शक्तियों से सुभाषवादी सीधा मुकाबला करेंगे। पाकिस्तान टूट कर बिखर जाएगा और इन आतंकी समर्थक नेताओं को कहीं शरण नहीं मिलेगी। फारूक और महबूबा को काशी की पवित्र धरती पर कदम नहीं रखने देंगे।”

भारतीय अवाम पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि “देश के गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। मजदूरों की हत्या करवाकर ये डर फैलाना चाहते हैं ताकि कोई कश्मीर न जाये और ये आतंक फैला सकें। इन सब को भारत में रहने का अधिकार नहीं है। उत्तर प्रदेश के मजदूरों की हत्या पर पार्टी शांत नहीं रहेगी।”

आतंकी विरोधी मार्च में मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, पीयूष पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव, सरोज देवी, गीता देवी, रमता श्रीवास्तव, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, जगदीश कन्नौजिया आदि लोगों ने भाग लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page