Connect with us

अपराध

कलयुगी पिता ने की तीन मासूम बच्चों को दफनाने की कोशिश, पुलिस ने बचाया

Published

on

बस्ती। जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गांव में एक भयावह घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया, जहां एक पिता अपने ही तीन नन्हे बच्चों को जिंदा दफनाने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी इरफान, जो नशे का आदी और झाड़-फूंक करने वाला बताया जाता है, पिछले कई दिनों से अपने बच्चों 11 वर्षीय माहीनूर, 9 वर्षीय अमीन और 6 वर्षीय महजबीन को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। दो दिन पहले उसने अपनी पत्नी को भी गंभीर रूप से पीटा, जिसके बाद मायके पक्ष वाले उसे अपने साथ ले गए, लेकिन बच्चे वहीं छोड़ दिए गए।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इरफान नशे की हालत में बच्चों को कड़ाके की ठंड में बाहर सुला देता था और यदि कोई उनकी मदद करता तो वह कपड़े तक जला देता था। बुधवार को उसने घर के एक कमरे में बड़ा गड्ढा खोदकर बच्चों को पीटते हुए उसमें दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कमरे से मिट्टी का गहरा गड्ढा और फावड़ा भी बरामद हुआ। आरोपी घटना के बाद भागने की कोशिश में था, लेकिन कुछ ही समय बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ स्वर्णिम सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी मां को इसकी सूचना दे दी गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page