Connect with us

गोरखपुर

कलम की शक्ति से बदलता समाज, जयदेश परिवार ने दिखाई एकता, समर्पण और विकास की राह

Published

on

गोरखपुर। पत्रकारिता के पवित्र दायित्व और समाज को सत्य के आईने में दिखाने वाली कलम के सम्मान में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब गोरखपुर-बस्ती मंडल जयदेश परिवार ने हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बुदहट चौराहे पर जयदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र के उत्थान और विकास हेतु एक भव्य जनसभा का आयोजन किया।

इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदेश परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने की। आयोजन के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी (सहजनवा) केशरी नंदन तिवारी ने अपने प्रेरणादायक आशीर्वचन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके उद्बोधन में वही ऊर्जा झलक रही थी, जो पत्रकारिता के धर्म को जीवन का मार्ग बनाती है।श्री तिवारी ने कहा कि “पत्रकारिता केवल खबर लिखने का कार्य नहीं, बल्कि यह समाज का दर्पण है।

जब पत्रकार अपनी कलम को सत्य और जनहित के लिए समर्पित करता है, तब वही कलम राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बन जाती है।”

फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. त्र्यंबक पांडे का भावनात्मक संबोधन

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और गोरखपुर के प्रसिद्ध फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. त्र्यंबक पांडे ने जयदेश परिवार के सभी कलमकारों को जयदेश प्रेस का कार्ड पहनाकर सम्मानित किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा — “पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है।

Advertisement

जैसे एक बच्चा मेहनत कर शिक्षा पाकर अपनी पहचान बनाता है, वैसे ही जयदेश परिवार ने भी परिश्रम और ईमानदारी से अपनी पहचान गढ़ी है। यह परिवार विकास की नई ऊंचाइयों को अवश्य छुएगा, क्योंकि इसमें सच्चाई और समर्पण की शक्ति है।”डॉ. पांडे के शब्दों ने उपस्थित जनसमूह के हृदय को गहराई से स्पर्श किया।

सभास्थल पर गूंजती तालियों ने इस भावना को दृढ़ किया कि जयदेश परिवार केवल पत्रकार नहीं, बल्कि समाज की संवेदनाओं के प्रहरी हैं।

प्रशासन की गरिमामयी उपस्थिति से निखरा आयोजन

इस अवसर पर खजनी क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा जी, थाना प्रभारी हरपुर बुदहट विवेक मिश्रा, दीवान सत्येंद्र राय तथा क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

इनकी उपस्थिति ने आयोजन को नई गरिमा और विश्वसनीयता प्रदान की। कार्यक्रम सुरक्षा, अनुशासन और मर्यादा के साथ संपन्न हुआ। यह स्पष्ट था कि जब समाज, प्रशासन और पत्रकारिता एक साथ खड़े हों, तो विकास की राह अपने आप सुस्पष्ट हो जाती है।

Advertisement

जयदेश परिवार – एकता, समर्पण और सत्य की मिसाल

इस अवसर पर गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर मंडलों से जयदेश परिवार के सभी ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता और रिपोर्टर मौजूद रहे। यह केवल एक सभा नहीं थी, बल्कि “परिवार की एकता और कलम की शक्ति” का प्रतीक समारोह बन गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

जयदेश ब्यूरो चीफ गोरखपुर अरुण कुमार मिश्र, क्राइम रिपोर्टर श्री राम जोखन पांडे, ब्यूरो चीफ बस्ती सत्येंद्र प्रताप सिंह, ब्यूरो चीफ संत कबीर नगर बृजेश राय, क्राइम रिपोर्टर संत कबीर नगर रत्नेश्वर ओझा, जिला संवाददाता नितेश शंकर त्रिपाठी (गोरखपुर), श्याम रूप पांडे, तहसील प्रभारी सहजनवा अशोक शुक्ला, महानगर संवाददाता संदीप सिंह, सिटी रिपोर्टर अंकित चौधरी, संवाददाता सुशील शुक्ला (कात्साहरा सिसवा), रमेश चंद पांडे (पिपरौली), अनिरुद्ध गुप्ता और प्रमोद शर्मा।हर पत्रकार के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास झलक रहा था। सबके मन में एक ही संकल्प था — “हम कलम के सिपाही हैं, और हमारा ध्येय है सत्य का प्रसार।”

जयदेश का उद्देश्य — समाज के हर कोने तक सच्ची आवाज़ पहुंचाना

Advertisement

वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जयदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र केवल खबरें प्रकाशित नहीं करता, बल्कि यह ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी गलियों तक समाज की जमीनी सच्चाई को उजागर करने का कार्य कर रहा है।

पत्रकारों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे बिना किसी भय, दबाव या लालच के सत्य को जनता तक पहुंचाते रहेंगे।जयदेश परिवार का यह समर्पण भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारिता की सशक्त उपस्थिति का जीवंत प्रतीक बन गया है।

भावनात्मक समापन — जयदेश परिवार का जयघोष

कार्यक्रम के समापन पर पूरा वातावरण “जयदेश परिवार अमर रहे” और “कलम की जय हो” के नारों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने जयदेश परिवार की भावी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवाद और सकारात्मक सोच को बल प्रदान करते हैं।उपजिलाधिकारी केशरी नंदन तिवारी ने अपने समापन संदेश में कहा — “आप सभी पत्रकार समाज की आत्मा हैं।

आपकी कलम जितनी सशक्त होगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत रहेगा। जयदेश परिवार को मैं शुभकामनाएं देता हूं कि यह मीडिया जगत में ईमानदारी और सच्चाई की मिसाल बनता रहे।”

Advertisement

गोरखपुर के हरपुर बुदहट चौराहे पर आयोजित जयदेश परिवार का यह समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “सत्य, समर्पण और स्वाभिमान” की भावना का सजीव उदाहरण था। हर पत्रकार की आंखों में समाज को जागरूक करने के सपने थे और हर हृदय में सच्चाई की राह पर अडिग रहने का संकल्प।

अरुण कुमार मिश्र, ब्यूरो चीफ गोरखपुर ,बृजेश राय (ब्यूरो चीफ, संत कबीर नगर),सत्येंद्र प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ, बस्ती), राम जोखन पांडे (क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर),रत्नेश्वर ओझा, नितेश शंकर त्रिपाठी, श्याम रूप पांडे, अशोक शुक्ला, संदीप सिंह, अंकित चौधरी, सुशील शुक्ला, रमेश चंद पांडे, अनिरुद्ध गुप्ता, प्रमोद शर्मा एवं सम्पूर्ण जयदेश परिवार, गोरखपुर-बस्ती मंडल।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page