मिर्ज़ापुर
कर्मचारियों से अभद्रता प्रकरण का पटाक्षेप, समझौते से खत्म हुआ विवाद

मीरजापुर। घंटाघर क्षेत्र में लिपिक और सफाई नायक से हुई अभद्रता को लेकर उपजा विवाद आखिरकार सुलह-समझौते के साथ समाप्त हो गया। सोमवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ और उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी नगर पालिका प्रधान कार्यालय पहुंचे और सामूहिक अवकाश के निर्णय पर आपत्ति जताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की बैठक हुई, जिसमें सहमति बनने के बाद आपसी समझौता कर लिया गया।
इस दौरान ईओ जी लाल, सभासद अमित मिश्रा, कमलेश मौर्या, शरद कुमार, इंद्रजीत सिंह, रूपेश यादव, राम सिंह यादव, ऋषभ जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। समझौते के साथ ही माहौल शांतिपूर्ण हो गया और कर्मचारियों ने कामकाज दोबारा शुरू कर दिया।
Continue Reading