चन्दौली
कर्पूरी ठाकुर की 101वी जयंती पर हुआ कंबल वितरण
वंचित और दलित समाज के मसीहा रहे कर्पूरी ठाकुर : बाबूलाल यादव
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। स्थानीय चतुर्भुज पुर स्थित एक प्रांगण में मां सुशीला फाउंडेशन व आल इंडिया महापद्मनंद कम्यूनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मां सुशीला की पुण्यतिथि व पूर्व मुख्यमंत्री बिहार स्व.कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनाई गयी। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव के नेतृत्व में गरीबों असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कर्पूरी ठाकुर को दलितों का मसीहा बताते हुए कहा कि वे सेवा भावना के प्रतिमूर्ति थे । उनके द्वारा बिहार के वंचितों शोषितों के जीवन स्तर को उपर उठाने और सामाजिक परिवेश से जोड़ने का काम किया। वे सर्व समाज समभाव वाले व्यक्ति थे उनके पदचिन्हों पर चलकर ही सर्व समाज को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। माता पिता के नाम पर की गयी भी उसी प्रकार से समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
इंद्रजीत शर्मा ने अपने वक्तव्य में लोगों का आभार जताते हुए कहा कि कर्पूरी जी अथवा मां सुशीला दोनों ने ही समाज में एक मिसाल खड़ी की है। इनका जीवन सेवा के लिए ही बना था जिसे उनलोगों ने अपने जीवन में उतारने का काम किया । माता पिता की सेवा सर्वोपरि है। स्व.कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चल कर ही देश का विकास किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी वितरण किया गया।
इस मौके पर इक्का रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष कयामुद्दीन अंसारी , वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी, सपा नेता संजय गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे । संचालन मां सुशीला फाउंडेशन के डायरेक्टर हंसराज शर्मा ने किया।