गोरखपुर
कर्नाटक के किसानों ने आधुनिक खेती की ली तकनीकी जानकारी
गोरखपुर। प्रधानमंत्री पीएम-प्रणाम संगोष्ठी के तहत कर्नाटक राज्य के किसानों का एक दल कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) बेलीपार का शैक्षणिक भ्रमण करने पहुंचा। इस दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों और नवाचारों की जानकारी दी।
किसानों को फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, मृदा स्वास्थ्य सुधारने, जल संरक्षण के उपायों और जैविक खेती की तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कृषि में ड्रिप सिंचाई, सोलर पंप, एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) और उन्नत बीज किस्मों के प्रयोग से होने वाले लाभों पर चर्चा की गई।
वैज्ञानिकों ने किसानों को प्रयोगशाला और प्रदर्शन प्लॉट भी दिखाए, जहाँ फसलों पर किए जा रहे अनुसंधान और प्रयोग की प्रक्रिया को समझाया गया। किसानों ने भी अपनी स्थानीय फसलों से संबंधित सवाल पूछे जिनका समाधान कृषि विशेषज्ञों ने दिया।
भ्रमण के अंत में किसानों ने कहा कि उन्हें इस दौरे से अत्यंत लाभ हुआ है और वे अपने गांवों में जाकर इन तकनीकों को अपनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किसानों को भारत सरकार की चल रही पीएम-कृषि योजनाओं और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया ।
