राज्य-राजधानी
करणी सेना के नेता की हत्या, समर्थकों का हंगामा

करणी सेना ने पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
जमशेदपुर के बालीगुमा में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मोड़ से लगभग 500 मीटर अंदर खेत में पड़ा मिला। सिर में गोली मारी गई थी। मौके से उनकी स्कूटी और पिस्तौल बरामद हुई, जबकि हाथ-पैर पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं, जिससे संघर्ष की आशंका जतायी जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही करणी सेना के समर्थक घटनास्थल पर जुट गए और आक्रोशित होकर पुलिस से भिड़ गए। भीड़ ने पुलिस को घटनास्थल से खदेड़ दिया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया।
शव तीन घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा, क्योंकि आक्रोशित समर्थक पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे। बाद में समझाने-बुझाने के बाद शव को एमजीएम अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
हत्या के बाद डिमना चौक से लेकर घटनास्थल तक समर्थकों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए एनएच-33 को जाम कर दिया। आगजनी के बाद तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। रात एक बजे सिटी एसपी के आश्वासन के बाद ही जाम समाप्त हुआ।
परिजनों के अनुसार विनय सिंह सुबह 11 बजे घर से निकले थे और आमतौर पर दोपहर 4 बजे तक घर लौट आते थे। जब देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला और फोन बंद मिला तो परिजन उलीडीह थाना पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की और रात 8 बजे शव बरामद किया।
पुलिस को शक है कि हत्या दोपहर 12 बजे के आसपास की गई है। घटनास्थल से विनय के बाएं हाथ में एक पिस्तौल मिलने से आत्महत्या का रूप देने की साजिश की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि इसे सुनियोजित हत्या मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।
करणी सेना और मृतक के समर्थकों ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा और आजसू पार्टी के कई नेता भी मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।