गाजीपुर
करंट लगने से आईटीआई छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनकटा में करंट लगने से एक आईटीआई छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिभुवन मौर्य (24 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार त्रिभुवन मौर्य रात्रि में खाना खाने के बाद घर के गैलरी वाले कमरे में पंखा लगाकर सो रहा था। घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो गए थे।
सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसकी भाभी बर्तन लेने वहां पहुंची। कमरे में घुसते ही उसने देखा कि त्रिभुवन मौर्य बेहोश पड़ा है। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि रात्रि में सोते समय त्रिभुवन पंखे के संपर्क में आने से या फिर पंखे का तार स्विच बोर्ड में लगाते या निकालते समय करंट की चपेट में आ गया। परिजनों के मुताबिक त्रिभुवन मौर्य आईटीआई का छात्र था और चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसका एक भाई बृजेश शादीशुदा है जबकि छोटा भाई योगेश अपने पिता के साथ मुंबई में मजदूरी करता है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष दिनेश चंद पटेल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बरसात के मौसम में करंट लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और लोगों को बिजली उपकरणों का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।