गाजीपुर
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा माढूपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 38 वर्षीय विकास तिवारी उर्फ सिंपल तिवारी पुत्र संत कुमार की विद्युत के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास तिवारी सुबह करीब 8:00 बजे अपने बगीचे में शीशम के पेड़ की टहनी काट रहे थे। व्यक्तिगत प्रयोग के लिए डेरे में पेड़ में विद्युत का तार लपेटा गया था, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें नहीं हो पाई। तार का एक सिरा टूटा हुआ था, जो अज्ञात अवस्था में पड़ा था। उसी टूटे तार के संपर्क में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से उन्हें विद्युत तार से अलग किया गया और निजी वाहन से मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन गंभीर हालत होने के कारण उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
विकास तिवारी अपने माता-पिता के तीन संतानों में दूसरे संतान थे। वे अपने पीछे एक पुत्र यश तिवारी (उम्र लगभग 12 वर्ष), एक पुत्री पीहू तिवारी और पत्नी गोल्डी तिवारी को जीवन भर रोने के लिए छोड़ गए।
इस खबर को सुनते ही घर वाले रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय ने बताया कि घटना संज्ञान में है, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है।