गाजीपुर
करंट की चपेट में आने से निजी स्कूल प्रबंधक की मौत

गाजीपुर। गंगापुर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव निवासी 34 वर्षीय संजय यादव की ट्यूबवेल चालू करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। संजय यादव अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान का संचालन करते थे तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते थे।
जानकारी के अनुसार, सुबह धान की फसल में पानी लगाने के लिए वे ट्यूबवेल चालू कर रहे थे। मोटर न चलने पर तार की मरम्मत करते समय अचानक खुले तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान बचाने पहुंची घर की एक महिला भी करंट से झुलस गई, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संजय यादव पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार पर पहले ही चार वर्षों में तीन आकस्मिक मौतों का साया मंडरा चुका है और अब संजय की असमय मृत्यु ने घर को पूरी तरह से शोक में डुबो दिया है। उनकी पत्नी शशि यादव और पांच वर्षीय बेटी नैंसी के जीवन पर गहरा संकट आ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि संजय यादव न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित थे बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और गांव में मातम पसरा हुआ है।