वाराणसी
कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छित्तूपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसके किराये के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुजीत यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी ग्राम पड़री, थाना तरना, आजमगढ़ के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुजीत सिगरा क्षेत्र में किराये पर रहता था और आईपी मॉल स्थित शॉपर्स स्टॉप में नौकरी करता था। बुधवार को जब वह सुबह से कमरे से बाहर नहीं निकला, तो आसपास के लोगों को शंका हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा कि युवक का शव पंखे से लटका हुआ है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
कारणों की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें मृतक की निजी, पारिवारिक या पेशेवर जीवन से जुड़े तनाव शामिल हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुजीत शांत स्वभाव का युवक था और हाल के दिनों में किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया था। पुलिस मोबाइल फोन और कमरे में मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है।