मनोरंजन
कभी नहीं चाहती थीं नेता से शादी, अब राघव रोज कहते हैं – “बोल दे मैं प्रधानमंत्री नहीं बनूंगा!”

परिणीति-राघव ने शादी से लेकर पहली मुलाकात तक साझा किए कई दिलचस्प किस्से
मुंबई। लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आगामी एपिसोड में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज देखने को मिला।
प्रोमो में परिणीति और राघव ने अपनी पहली मुलाकात और रिश्ते की शुरुआत को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं। राघव ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी, जहां परिणीति ने बातचीत की शुरुआत में ही लैपटॉप निकालकर गूगल पर राघव चड्ढा की हाइट सर्च की थी। इस पर मजाक करते हुए राघव ने खड़े होकर कहा, “मैं लंबा हूं यार।”
इसके बाद शो में एक मजेदार मोड़ तब आया जब राघव ने परिणीति के पुराने बयानों का जिक्र किया। उन्होंने हँसते हुए कहा, “ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा था कि मैं कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी और नेता से ही शादी हो गई। अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर बोलता हूं, ‘तू बोल राघव चड्ढा कभी भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।’” राघव की इस बात पर सेट पर मौजूद दर्शक और कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसने लगे।
प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि कपिल शर्मा के शो में दोनों ने शादी की रस्मों में से एक ‘अंगूठी ढूंढने’ की रस्म को भी मजाकिया अंदाज में निभाया।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जुलाई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन शूटिंग के दौरान राघव की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इस कारण शूटिंग बीच में ही रोक दी गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था।
परिणीति और राघव ने 24 सितम्बर 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में एक भव्य समारोह में शादी की थी। इस शाही विवाह में दोनों परिवारों के साथ-साथ फिल्म जगत और राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुई थीं।