वाराणसी
कबीर साहेब के जन्मस्थली लहरतारा में 5 कुंटल खीर प्रसाद का हुआ वितरण
वाराणसी: कबीर साहेब के जन्मस्थली लहरतारा में पांच दिवसीय खीर भंडारा के अवसर पर दूसरे दिन 5 कुंटल खीर प्रसाद का वितरण हुआ। जिसको कई हजारों ने सुबह से लेकर साम तक प्रसाद के रूप में ग्रहण किया|
कबीर जी का 1फरवरी को परिनिर्वान दिवस से कार्यक्रम का आगाज हुआ और 5 फरवरी को रवि दास जयंती आने से पूर्व ही उसकी तैयारी में कई कार्य क्रम आयोजित जोर शोर से किया जा रहा है। इसको सही रूप से उनका लोगों तक संदेश कैसे पहुंचे इसके लिए सगदुरु कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा के महंत गोविंद दास जी और उनके अनुनयीय द्वारा 1से 7 फरवरी विभिन्न कार्यक्रमो के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है।
कबीर साहब एवं गुरु रैदास ने सामाजिक एकता पर बल दिया है : और समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक सद्भावना को जगाया
उनकी रचना का भक्ति-विचारधारा पर गहरा प्रभाव पडा गुरु, ब्रह्मांड और कुदरत के साथ प्रेम का संदेश देती हुई मानव की भलाई पर ज़ोर देती है।
प्रभु जी, तुम स्वामी हम दासा, ऐसी भगति करे रैदासा।
