Connect with us

वाराणसी

कफ सिरप: शुभम पर बढ़ी इनामी राशि, चार के खिलाफ लुकआउट नोटिस

Published

on

वाराणसी। कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने शुभम जायसवाल सहित चार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस, वित्तीय धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गई है।

लुकआउट नोटिस जिन आरोपियों के विरुद्ध जारी हुआ है, उनमें रांची की फर्म शैली ट्रेडर्स का कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल, डीएसए फार्मा का प्रोपराइटर दिवेश जायसवाल, सोनिया थाना क्षेत्र के काजीपुरा खुर्द निवासी अमित जायसवाल तथा सिद्ध माता लेन गोलघर निवासी आकाश पाठक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, शुभम के लिए फर्म का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दिवेश जायसवाल निभाता था, जबकि अमित जायसवाल का नाम बोगस फर्म जुटाने और फर्जी तरीके से ई-वे बिल जनरेट कराने में सामने आया है।

जांच में यह भी सामने आया कि शहर के नवयुवकों के नाम पर फर्म खुलवाकर बैंक खाते, पंजीकरण समेत अन्य अहम दस्तावेज दिवेश और अमित अपने पास रखते थे। इसके बदले नवयुवकों को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये दिए जाते थे।

ड्रग विभाग से भी तस्करी से जुड़े लेन-देन और खरीद-बिक्री की जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत चारों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है। वित्तीय धोखाधड़ी और आपराधिक मामलों में वांछित भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर की प्रक्रिया अपनाई जाती है।

कोतवाली थाने में नामजद आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के बारे में एसआईटी को जानकारी मिली है कि ये तीनों सरगना शुभम जायसवाल के साथ ही रहते थे। जांच में सामने आया है कि शुभम ने तीनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप रखी थीं—आकाश को बैंकिंग से जुड़े कार्य, जबकि दिवेश और अमित को फर्जी फर्म खुलवाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Advertisement

इधर, एसआईटी ने विशेश्वरगंज के औसानगंज निवासी मेसर्स सिंडिकेट के प्रोपराइटर मनोज यादव और उसके बेटे लक्ष्य यादव, सूजाबाद निवासी राहुल यादव, खोजवा निवासी घनश्याम और अंकुश सिंह को भी रडार पर लिया है। इन आरोपियों के करीबियों से कई चरणों में पूछताछ की जा चुकी है। मनोज यादव और लक्ष्य यादव के सूजाबाद स्थित गोदाम से 60 लाख रुपये मूल्य का कफ सिरप बरामद होने की पुष्टि पुलिस ने की है। वहीं, रोहनिया के भदवर निवासी 25 हजार के इनामी महेश सिंह की तलाश भी जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page