अपराध
कफ सिरप कांड में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक गिरफ्तार
लखनऊ/वाराणसी। नशीले कफ सिरप सिंडीकेट के अहम सदस्य बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसे लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित उसके घर के पास से पकड़ा गया। आलोक सिंह जौनपुर के एक पूर्व सांसद का करीबी बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि एसटीएफ ने आलोक सिंह के खिलाफ सोमवार को ही लुक आउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी, हालांकि 24 घंटे के भीतर ही उसे धर दबोचा गया। चार दिन पहले ही उसने राजधानी की एक अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी दी थी।
जांच एजेंसियों के अनुसार अमित सिंह टाटा, शुभम जायसवाल और आलोक सिंह को इस सिंडीकेट का मुख्य संचालक माना जा रहा है। तीनों के जौनपुर के एक पूर्व सांसद के साथ संबंधों की तस्वीरें और वीडियो भी जांच का हिस्सा बन चुके हैं।
फिलहाल एसटीएफ अमित सिंह टाटा, विभोर राणा और विशाल सिंह के साथ-साथ आलोक सिंह को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि नशीले कफ सिरप की तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश तक फैला हुआ है।
