Connect with us

खेल

कप्तान के बगैर भारतीय महिला टीम ने जीता पहला वनडे, न्यूजीलैंड को 168 रन पर समेटा

Published

on

केर बहनों का शानदार प्रदर्शन, सात विकेट झटके

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 59 रन से मात दी। 227 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 40.4 ओवर में 168 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाई गई स्मृति मंधाना ने टीम का नेतृत्व करते हुए यह जीत दर्ज की।


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। न्यूजीलैंड के लिए ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि मैडी ग्रीन ने 31 का योगदान दिया। लॉरेन डाउन ने 26 और जॉर्जिया प्लीमर ने 25 रन जोड़े। अमेलिया केर 25 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

केर बहनों का शानदार प्रदर्शन, 7 विकेट झटके

Advertisement

इससे पहले, न्यूजीलैंड की केर बहनों अमेलिया और जेस ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाई। अमेलिया ने 42 रन देकर चार और जेस ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा, ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने 42 रन देकर दो विकेट लेकर भारत को नियमित अंतराल पर झटके दिए।

दीप्ति शर्मा और तेजल हसबनिस का योगदान, भारत ने बनाए 227 रन

भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारियों में बदलने में असफल रहीं। दीप्ति शर्मा ने 41 और डेब्यूटेंट तेजल हसबनिस ने 42 रन बनाए। इनके अलावा शेफाली वर्मा (33), यस्तिका भाटिया (37), और जेमिमा रोड्रिग्स (35) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

जेमिमा और तेजल ने 5वें विकेट के लिए जोड़े 61 रन

Advertisement

भारतीय टीम के लिए एकमात्र मजबूत साझेदारी जेमिमा और तेजल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई, जिसमें उन्होंने 61 रन जोड़े। भारत की शुरुआत धीमी रही और कप्तान स्मृति मंधाना तीसरे ओवर में ही आउट हो गईं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page