Connect with us

गाजीपुर

कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान; दुकान मालिक बेहोश

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। जिले के दुल्लहपुर बाजार के शिवपुरी मोहल्ले में स्थित मोदनवाल वस्त्रालय में देर करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के बगल में रहने वाले प्रजापति परिवार ने सबसे पहले आग देखी और आसपास के लोगों को सूचना दी।

दुकान के मालिक शिव और भोले किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। उनकी अनुपस्थिति में लोहे का शटर नहीं खुल पाया। बाजार के लोगों ने कटर से शटर काटा और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से 4 घंटे बाद (रविवार की भोर में) आग पर काबू पाया गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक शिव और भोले ने गरीबी से उठकर अपना व्यवसाय खड़ा किया था। उन पर 15-20 लाख का लोन भी है। घटना की सूचना मिलते ही दुकान पहुंचे और नजारा देख कर मालिक बेहोश हो गए। आग से लगभग 30-40 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। बगल की मशीनरी दुकान में भी आग का असर हुआ।

संजीत प्रजापति के प्लास्टिक पाइप जलने से 40-50 हजार का नुकसान हुआ। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। दुल्लहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और बचाव कार्य में मदद की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page