खेल
कनाडा की पहली जीत, आयरलैंड को चखाया हार का स्वाद
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आयरलैंड और कनाडा के बीच खेले गए T-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कनाडा ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने आयरिश टीम को 12 रन से हराया। यह टीम की इस टूर्नामेंट में ओवरऑल पहली जीत भी है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट 125 रन ही बना सकी।
कनाडा की ओर से निकोलस किरटन और श्रेयस मोव्वा ने 5वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। टीम ने एक समय 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। निकोलस ने 49 और श्रेयस ने 37 रन का योगदान दिया। क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। मार्क अडायर, गैरेथ डेलेनी और कर्टिस कैम्फर को एक-एक विकेट मिला। कनाडा की टीम का क्रिकेट जगत में यह पहला कदम है और पहले ही कदम में कनाडा की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए कनाडा के क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन तोहफा दिया है।
जवाबी पारी में आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने नाबाद 34 और जॉर्ज डोकरेल ने नाबाद 30 रन बनाए। दिलोन हेइलिगर 2 विकेट लिए। जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी और साद बिन जफर को एक-एक विकेट मिला। टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। उसके बावजूद 12 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा