गाजीपुर
कड़ाके की ठंड से राहत दे रहा अलाव
जिलाधिकारी से छोटे बच्चों को राहत देने की अपील
नंदगंज (गाजीपुर)। क्षेत्र में पछुआ हवा के साथ चल रही शीतलहर व गलन से हो रही ठिठुरन में जलता अलावा ही लोगों का सहारा बना हुआ है। घर के अंदर जहां लोग कम्बल, रजाई व हीटर के पास दुबके है तो बाहर समय मिलते ही जलते अलावा से चिपके देखें जा रहे हैं। नंदगंज बाजार में अखबारों में अलाव नहीं जलाये जाने की खबर को संज्ञान में लेकर राजस्व विभाग द्वारा शनिवार से नंदगंज बाजार के शादियाबाद तिराहा, चोचकपुर मोड़ तथा रेलवे स्टेशन तिराहे पर लकड़ी का अलाव जलाना शुरू कर दिया है। जो लोगों को भरपूर राहत दे रहा है।
यहीं नहीं जल रहे अलाव में आसपास के लोग व दुकानदार जलने वाली अन्य सामानों को भी डालकर सहयोग कर रहे हैं। ठंड से ठिठुरते लोग इन जल रहे अलावों के पास ठंडक से राहत के लिये हाथ-पैर व शरीर सेंकते रहते हैं। इस समय लोगों को जहां कहीं भी आग जलती दिख जा रही है वहां जाकर हाथ पैर सेंकना शुरू कर दें रहे हैं।
क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ती जा रही शीतलहर और गलन से स्कूल जा रहें छोटे छोटे बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। छोटे बच्चों के अभिभावकों ने क्षेत्र में गलन के साथ पड़ रही कड़ाके की शीतलहर की तरफ संवेदनशील जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छोटे बच्चों को स्कूल जाने से राहत देने की अपील की है।
