Connect with us

गोरखपुर

कड़ाके की ठंड में समाजसेवी कुलदीप ने जरूरतमंदों में वितरित किए कंबल

Published

on

दिसम्बर व जनवरी माह में चलता है गर्म कपड़ा बैंक : कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर। शीतलहर की ठण्ड मे जरूरतमंदो की सेवा व जीवन रक्षा के लिए युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गर्म कपड़ा बैंक मुहीम के तहत सड़क किनारे जीवन यापन कर रहीं बंसफोड़ समुदाय कि कुछ महिलाओं मे सामर्थ्यनुसार कम्बल व गर्म साल का वितरण किये। गोरखपुर महानगर में जैसे ही शीतलहर व गलन भरी कड़ाके की ठंडक पड़नी शुरु हुई तो समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गोरखनाथ बरगदवाँ मार्ग पर रहें जरुरतमंदों में कम्बल बाटकर सेवा व मानवता का परिचय दिया।

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा की जरुरतमंदो के प्रति हमारी संस्था पिछले 12 वर्षों से पूर्ण रुप से समर्पित होकर कम्बल व गर्म कपड़ा वितरण करने के लिए गर्म कपड़ा बैंक मुहीम चलाती आ रही है जो दिसंबर और जनवरी माह मे सामर्थ्यनुसार सैकड़ों जरूरतमंदो की सेवा करने तन ढकने और ठंडक मे जीवन की रक्षा करने का प्रयास करतीं रहती है। संस्था नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्यपरक आगामी मकर संक्रांति तक सामर्थ्यनुसार सैकड़ों जरुरतमंद लोगों मे कम्बल व नये पुराने गर्म कपडे वितरण करने का संकल्प लिया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page