गोरखपुर
कड़ाके की ठंड में ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जल रहे अलाव, प्रशासनिक व्यवस्था का इंतजार
गोरखपुर। जिले के सहजनवां ब्लाक के दक्षिणांचल में कड़ाके की ठंड के बावजूद तहसील प्रशासन की तरफ से क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर भी अभी तक अलाव नहीं जलवाए गए हैं, चौराहों पर बुजुर्ग, युवा और महिलाएं ठिठुरते नजर आ रहे हैं। जरुरी रोजमर्रा के काम से बाजार और चौराहों पर आने वाले ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए खुद ही अलाव की व्यवस्था करना पड़ रहा है। हालांकि ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
क्षेत्र के हरपुर, कटसहरा, पचौरी, सिसवा सोनबरसा, भैंसहिया सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर अभी तक तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव नहीं जलवाए गए हैं जिससे चौराहों पर बुजुर्ग, युवा और महिलाएं ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।
कटसहरा और पचौरी चौराहे पर पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप जायसवाल, सोनू, सुनील सिंह, लोरिक प्रसाद, राजेश चौधरी, पप्पू यादव, सोनू अग्रहरी और सुजीत सिंह जैसे समाजसेवी लोगों ने अपने स्तर से चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है।
ग्राम प्रधान पचौरी आनन्द यादव ने बताया कि अभी ग्रामीणों द्वारा ही अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जैसे ही तहसील प्रशासन की तरफ से व्यवस्था होगी , सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवा दिए जाएंगे। ग्राम प्रधान कटसहरा गंगा प्रसाद बेल्दार ने भी यही बात दोहराई है।
