मध्य प्रदेश
कठिया मंदिर परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण और स्वच्छता अभियान

मध्य प्रदेश। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर के कठिया मंदिर प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में व्यापक साफ-सफाई भी की गई।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा-मंडल अध्यक्ष श्याम साहू, नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक, नगर परिषद प्रतिनिधि विभोर नायक सहित कई स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर पौधे रोपे तथा नागरिकों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने कहा कि छोटे-छोटे कदम यदि नियमित तौर पर उठाए जाएं तो बड़े सामाजिक व पर्यावरणीय परिवर्तन लाये जा सकते हैं और मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भी इस मुहिम में आगे आएं तो जिले का वातावरण और स्वच्छ हो सकता है। आयोजकों ने आगे भी इस तरह की पहलों को निरन्तरता देने तथा समुदाय स्तर पर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया।