Uncategorized
कोटवां गांव में ‘हर घर नल’ योजना के नाम पर लापरवाही, ग्रामीण परेशान, जिम्मेदारों पर उठे सवाल
वाराणसी (लोहता): काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत कोटवां गांव में हर घर नल – जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कों को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थानों पर पाइपलाइन डाले बिना ही सड़क को खोद दिया गया है। इससे सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जहाँ से गुजरना मुश्किल हो गया है। चार पहिया वाहन धंस जा रहे हैं और बीच में स्थित दो मंदिरों तक श्रद्धालुओं का पहुंचना भी कठिन हो गया है।
इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और मिशन शक्ति के तहत कार्य कर रहे ठेकेदार फिरोज से की, लेकिन अब तक किसी ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। ग्राम प्रधान का कहना है कि “यह कार्य ठेकेदार के अधीन है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” वहीं ठेकेदार का कहना है कि “मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।”
ग्रामीणों का कहना है कि जब जिम्मेदारी तय नहीं होगी, तब तक समस्या का समाधान संभव नहीं है। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर सरकार की योजनाओं की निगरानी कौन करेगा, जब स्थानीय स्तर पर ही जवाबदेही तय नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों में देवता सिंह, अश्वनी सिंह, इंद्रबहादुर सिंह, अवध बिहारी सिंह, लाल बहादुर सिंह, कुलदीप सिंह, अशोक सिंह, मोनू सिंह, अनुज सिंह, पिंकू सिंह, गौरव सिंह, आयुष सहित अन्य लोगों ने विरोध जताया और शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग की।
