वाराणसी
कटरे की तीन दुकानों में आग, लाखों का सामान जलकर खाक
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर स्थित नव शहरी गांव रुस्तमपुर में बीती रात कटरे पुनवासी पटेल की तीन दुकानों में आग लग गई। पटेल की दुकानों में सोनी गिफ्ट कार्नर, शू हाऊस और ब्यूटी पार्लर शामिल हैं।
दुकानदार पुनवासी पटेल ने बताया कि वह देर रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब 10:30 बजे बगल के दुकानदार ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लगी है। शोर मचाते हुए वह दुकान पर पहुंचे, तब तक तेज लपटें निकल रही थीं। शटर खोलकर देखा तो अंदर का सारा माल जल चुका था।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक तीनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। देर से पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आग को नियंत्रित नहीं कर पाया और वापस लौट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जानकारी इकट्ठा की।
दुकानदार के अनुसार यह आग दुकानों की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग में तीनों दुकानों में रखे लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।
