वाराणसी
कंबल में लिपटा मिला नवजात का शव
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी में ईंट मंडी स्थित पुलिया के पास गत सुबह कंबल में लिपटे एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की।
थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। नवजात को फेंकने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते एक वर्ष के भीतर इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सभी मामलों में पुलिस की जांच मुख्य रूप से सीसी कैमरों तक ही सीमित रह गई। हाल ही में आदमपुर क्षेत्र में लाल कपड़े में लिपटे दो भ्रूण नाली के किनारे मिले थे, जहां आदमपुर पुलिस की जांच भी सीसी कैमरों तक सिमट कर रह गई।
इसी तरह मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव में पोखरे के पास नवजात का शव बरामद हुआ था। जांच में यह मामला दो से तीन दिन पुराना पाया गया, लेकिन इस प्रकरण में भी पुलिस की कार्रवाई सीसी कैमरों और पूछताछ तक ही सीमित रही।
इसके अलावा चोलापुर के नादी पुरवा गांव में भी नवजात का शव मिलने की घटना सामने आ चुकी है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के बावजूद मामलों में ठोस प्रगति न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
