चन्दौली
कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में समर कैंप का उद्घाटन
चहनियां (चंदौली)। हृदयपुर कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप का उद्घाटन प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान शशि देवी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और वंदना के साथ की गई।
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के समग्र विकास हेतु 21 मई से 10 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया गया है, जो प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की रुचियों के अनुसार उन्हें आनंददायक शिक्षण अनुभव प्रदान करना, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना तथा खेल-कूद, कला और विज्ञान के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।
शिक्षक नंदकुमार शर्मा ने जानकारी दी कि 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता से संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान “नो सिंगल यूज प्लास्टिक” अभियान के तहत अभिभावकों और समुदाय को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
समर कैंप के कार्यक्रमों का विवरण इस प्रकार है:
प्रथम सप्ताह: योग एवं फिटनेस, हमारी सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान, डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा गतिविधियाँ।
द्वितीय सप्ताह: पर्यावरण एवं बागवानी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी में प्रगति, कक्षा में रचनात्मक गतिविधियाँ, विज्ञान एवं स्टेम।
तृतीय सप्ताह: राष्ट्रीय एकता के संदर्भ, विविधता में एकता, जल व ऊर्जा संरक्षण, संगीत, रंगमंच एवं नाटक कार्यशालाएँ और विशेष सत्र।
अंतिम दिवस पर अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा समर कैंप के अनुभव साझा किए जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों एवं पूर्व छात्रों की भी उपस्थिति रही।
