चन्दौली
कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा के विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री वितरित, खंड शिक्षा अधिकारी ने की सराहना

धीना (चंदौली)। विकासखंड बरहनी अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में मंगलवार को वार्षिक पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजीत पाल तथा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे रहे। उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी आदर्श शिक्षक बलराम पाठक की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गौरव प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमेरिका राम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम का विधिवत संचालन सहायक अध्यापक शशि राम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी, कलम, पेंसिल, रबड़ जैसी आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से विद्यालय परिवार के अथक प्रयासों से प्रतिवर्ष सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता रहा है, जिसकी सराहना प्रदेश स्तर तक होती रही है।
सभा को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजीत पाल ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा द्वारा संचालित यह अभिनव पहल पूरे जनपद में प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों को भी इस कार्यप्रणाली से प्रेरणा लेकर छात्रों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि आनंद कुमार पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक संसाधन मिलते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। उन्होंने विद्यालय परिवार के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
जिला मीडिया प्रभारी बलराम पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम केवल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि यह समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और समानता का संदेश भी देता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई दी।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमेरिका राम ने प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण – दिनेश कुमार सिंह, अरविंद, ज्ञान प्रकाश, पखंडू मौर्य सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था सुचारु और अनुशासित रही, जो विद्यालय की मजबूत टीम भावना और समर्पण को दर्शाती है। समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, शिक्षकगण, अभिभावकों और बच्चों का आभार प्रकट किया।