चन्दौली
कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

सकलडीहा (चंदौली)। कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जननायक भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया, साथ ही राष्ट्रगान कराया गया।
ध्वजारोहण स्थल पर विद्यालय के बच्चों द्वारा “महात्मा गांधी अमर रहें, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें” आदि नारे लगाए गए। तत्पश्चात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवमिलन तिवारी एवं प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद “रघुपति राघव राजा राम” रामधुन का गायन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जयप्रकाश रावत ने कहा कि आज हमें गर्व है कि हमारे देश में ऐसे महान व्यक्ति ने जन्म लिया था, जिन्होंने अहिंसात्मक आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से इस देश को आज़ाद कराने में अपना भरपूर योगदान दिया। वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी तथा समर्पण के लिए प्रसिद्ध थे। ऐसे दो महान सपूतों की जयंती आज हम लोग मना रहे हैं। अन्य वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को संकल्पित होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रजनीश यादव, सत्यभामा देवी, सुनीता मौर्या, ज्ञान प्रकाश, सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव, अमरेश कुशवाहा, विनोद यादव, शीला देवी, मराछी देवी, मीता देवी, प्रीति आदि उपस्थित रहे।