गोरखपुर
कंपोजिट विद्यालय खजनी में बच्चों ने शिक्षकों संग मनाया शिक्षक दिवस
खेलकूद व पुरस्कार वितरण से गूंजा समारोह
गोरखपुर। कंपोजिट विद्यालय खजनी, गोरखपुर दक्षिणांचल के भैंसा बाजार, डांगी पार में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करते हुए खास कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह की शुरुआत बच्चों द्वारा केक काटकर हुई, जिसमें शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मिलकर भागीदारी की।
प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्रा ने इस मौके पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन शिक्षा और मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित रहा है। उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना देश के लिए गौरव की बात है।
समारोह के दौरान विद्यालय परिवार ने बच्चों को खेलकूद और शैक्षिक गतिविधियों में शामिल किया। साधना, अंशिका, अदिति, तान्या, मयंक, विवेक, नैना और सोनी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। इन प्रतिभाशाली बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा।इस मौके पर खजनी ब्लॉक के एआरपी विवेक चंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि जीवन निर्माण के मार्गदर्शक होते हैं।
बच्चों में शिक्षा और संस्कार का संतुलन बनाए रखना शिक्षक का कर्तव्य है और इस विद्यालय ने जिस अनुशासित तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया, वह अनुकरणीय है।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में सुधीर कुमार मिश्रा, अनीता वर्मा, अशोक कुमार शुक्ला, सिद्धार्थ भूषण, सुमित कुमार, मीनू द्विवेदी और कृष्ण गोपाल यादव ने बच्चों के साथ इस खास दिन का आनंद लिया।
पूरे कार्यक्रम में शिक्षक और छात्रों के बीच आत्मीयता की झलक साफ दिखाई दी।अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।खजनी का यह शिक्षक दिवस समारोह शिक्षा और संस्कार दोनों का संगम बनकर सभी की स्मृतियों में लंबे समय तक याद किया जाएगा।
