गाजीपुर
कंपोजिट विद्यालय की छात्रा का छात्रवृत्ति योजना में चयन
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 8 के छात्रों के लिए आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद के कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर की छात्रा अनन्या जिज्ञासु, पुत्री राकेश कुमार जिज्ञासु, ग्राम दाउदपुर ने शानदार प्रदर्शन किया है।
गाजीपुर जिले में चयनित 182 छात्रों में अनन्या ने 41वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक और स्थानीय लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें सफल होने वाले छात्रों को चार वर्षों तक प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अनन्या की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Continue Reading