दुर्घटना
कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार कार, मां-बेटी समेत चार की मौत
उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बांगरमऊ क्षेत्र के रसूलपुर मझिगंवा गांव के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार एक कंटेनर से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर पार्किंग लेन में खड़े कंटेनर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती को गंभीर हालत में कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से उसे एलएलआर अस्पताल कानपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में सीमा उपाध्याय पत्नी स्व. अजय उपाध्याय, उनकी बेटी आरुषि उपाध्याय, विनय पाठक (मूल निवासी बिहार) और उमेश कुमार शामिल हैं। तीनों का वर्तमान पता राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद बताया गया है, जबकि उमेश कुमार के स्थायी पते की पुष्टि नहीं हो सकी है।

110-120 की रफ्तार, एयरबैग भी नहीं बचा सके जान
सीओ बांगरमऊ अरविंद ने बताया कि हादसे के समय कार की गति 110-120 किमी प्रति घंटा रही होगी। गाड़ी के एयरबैग खुले थे, लेकिन टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षा उपकरण भी जान नहीं बचा सके। कार गाजियाबाद निवासी पूजा मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है।
घटना के बाद यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
