मनोरंजन
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को मिली हरी झंडी
इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जो लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी हुई थी अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी और यह 1975 के आपातकाल की घटनाओं पर आधारित होगी।
फिल्म की रिलीज डेट पहले दो बार बदल चुकी थी। मूल रूप से यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन ट्रेलर से उठे विवाद और सिख संगठनों के विरोध के कारण सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था।
इसके बाद कंगना और उनकी टीम ने कानूनी लड़ाई लड़ी और बॉम्बे हाई कोर्ट से समर्थन मिलने के बाद फिल्म को रिलीज की मंजूरी मिली। अब, लंबे इंतजार के बाद, फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर पेश की जाएगी।
कंगना ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इसकी घोषणा की और लिखा, “देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की किस्मत बदल दी अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में।”