सोनभद्र
ओबरा में गांधी-शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई, चला गया स्वच्छता अभियान

ओबरा (सोनभद्र)। महात्मा गांधी की 156वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती पर गुरुवार को ओबरा तापीय परियोजना के गांधी मैदान में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर गांधी जी के सत्य, अहिंसा, सादगी और सामाजिक सुधार के संदेश पर प्रकाश डाला गया। शास्त्री जी को भी देशभक्ति, सादगी और ईमानदारी के प्रतीक के रूप में श्रद्धांजलि दी गई।
इस वर्ष की गांधी जयंती को सरकार ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मनाया। ओबरा तापीय परियोजना में अधिकारी और कर्मचारी सामुदायिक सफाई अभियान, स्वच्छ पूजा स्थल और स्वच्छता ड्राइव में भाग लेकर इसे सफल बनाया।
कार्यक्रम में ओबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भावपूर्ण भजन और लघु नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का संदेश शामिल था। समारोह का संचालन और उद्बोधन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।