सोनभद्र
ओबरा में आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र के ओबरा तहसील में मंगलवार को आदिवासियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आदिवासी विकास मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ की गाटा संख्या 14132 की जमीन, जिसे 18 आदिवासी परिवार वर्षों से जोत-कोड़ रहे थे को 2007-08 में अमृतलाल बैगा और उनके परिवार ने अधिकारियों को गुमराह कर अपने नाम पट्टा करा लिया।

पीड़ित आदिवासियों ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी 2022 में मिली जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने काले पट्टी बांधकर तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला।
आदिवासियों ने चेतावनी दी कि अगर 2 फरवरी 2025 तक कार्रवाई नहीं हुई तो 3 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसमें क्रमशः भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन आंदोलन की योजना बनाई गई है। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़ित आदिवासियों को न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
