सोनभद्र
ओबरा में अतिक्रमण हटाने का बुलडोजर अभियान, बाजार हुआ अतिक्रमण मुक्त

सोनभद्र। नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार को क़स्बा मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। इस अभियान में सुभाष तिराहे से लेकर अंबेडकर चौराहा और सुभाष तिराहे से कान्वेंट तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ से अवैध अतिक्रमण हटाए गए।
मुख्य मार्ग की एक पटरी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दी गई, जबकि दूसरी पटरी पर रहने वाले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि जल्द अपने अतिक्रमण हटाएं।
नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच वाद-विवाद भी देखने को मिला, वहीं कुछ लोगों ने अभियान का विरोध किया। नगर पंचायत ने साफ-साफ चेतावनी दी कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में नगर पंचायत के कर्मचारी सुधांशु मिश्रा, राजेश कुमार यादव, मुजफ्फर अली और ओबरा थाने के उप निरीक्षक रामलोचन यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।