सोनभद्र
ओबरा नगर में आवारा पशुओं का आतंक, छात्र नेता ने सौंपा ज्ञापन
ओबरा (सोनभद्र)। स्थानीय नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और असुविधाओं को लेकर छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने शनिवार को अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उन्होंने बताया कि नगर में सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं जिससे राहगीर घायल हो रहे हैं।
नगर पंचायत में पहले से मौजूद काऊ कैचर वाहन और उसकी देखरेख के लिए तैनात कर्मचारी केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं। व्यापारियों को इन आवारा पशुओं से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं जिससे नगर में डर का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठंड के बावजूद नगर में अधिकांश स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार द्वारा अलाव के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इसके अलावा नगर का कूड़ा मुख्य मार्ग पर फेंका जा रहा है, जिससे आसपास के लोग प्रदूषित वातावरण में रहने को मजबूर हैं। अभिषेक अग्रहरि ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी।
