सोनभद्र
ओबरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे अपर DM
ओबरा (सोनभद्र) (जयदेश)। स्थानीय नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी वागीश शुक्ला ने मंगलवार को विभिन्न वार्डों में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।एडीएम वागीश शुक्ला ने कस्तूरबा मार्केट तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज से डीएवी स्कूल तक हुए इंटरलॉकिंग और सुंदरीकरण कार्यों को परखा।
इसके साथ ही डिग्री कॉलेज चौराहा और शारदा मंदिर चौराहा पर हो रहे सुंदरीकरण कार्यों का भी जायजा लिया। नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में पहुंचकर उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों से कूड़ा निस्तारण से जुड़ी जानकारी ली।
नवनिर्मित तहसील भवन के पास बन रहे नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करते समय जब व्यापक खामियां मिलीं तो एडीएम ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी।निरीक्षण के क्रम में नगर से खैरटिया मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा फेंके जाने की भी स्थिति देखी गई।
इस पर एडीएम ने ईओ को तुरंत खामियां दूर करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि बीते शनिवार को तहसील समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी बी.एन. सिंह को नगर के कुछ लोगों ने विकास कार्यों और स्थानीय समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा था।
उसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी ने मौके पर जांच की।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि श्रवण पासवान और संबंधित वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
