मिर्ज़ापुर
ऑपरेशन क्लीन के तहत मीरजापुर में नष्ट किए गए करोड़ों के मादक पदार्थ

मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के नेतृत्व में मीरजापुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के निस्तारण की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। “ऑपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) और नार्कोटिक्स सेल के संयुक्त प्रयास से यह कार्रवाई की गई।इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत कुल 48 अभियोगों से संबंधित गांजा, हेरोइन और डायजापाम जैसे अवैध मादक पदार्थों का नियमानुसार विनष्टीकरण किया गया।
कुल 10.460 किलोग्राम अवैध पदार्थों को नष्ट किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत रूपये 14,98,575 आँकी गई है।विनष्टीकरण की यह कार्यवाही प्रयागराज जनपद के हण्डिया थाना क्षेत्र स्थित धानूपुर में “संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड” के इन्सिनेटर के माध्यम से संपन्न हुई।
यह निस्तारण प्रक्रिया न्यायालय के आदेश और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत की गई। जिला स्तर पर गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा हैं, जबकि इसमें अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर सदस्य के रूप में शामिल हैं।
इस विशेष अभियान के माध्यम से मीरजापुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ उसकी लड़ाई पूरी सख्ती और नियमबद्ध तरीके से जारी रहेगी।