वाराणसी
ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। जनपद की लक्सा पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खेलने और खिलाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 9610 रुपये नकद और दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए।
पुलिस टीम ने जानकारी मिलने पर काली माता मंदिर, जहूमंडी के पास छापेमारी की। आरोपी मोहित गुप्ता और विकास कुमार दोनों व्हाट्सएप पर “भाग्यलक्ष्मी” नामक ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलवाते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह जुआ साइट पर लोग अपनी संख्या बताते थे और यदि उनकी संख्या ऑनलाइन निकल जाती थी, तो वे जीत जाते थे।
दोनों अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे इस खेल से प्राप्त पैसों से अपना गुजारा करते थे। पुलिस ने मौके से जुए में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और 9610 रुपये की नकदी बरामद की है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और संबंधित अभियोग पंजीकृत किया गया है।
