Connect with us

वाराणसी

ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़ाये चार जुआरी

Published

on

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने भाग्य लक्ष्मी एप के जरिए ऑनलाइन जुआ खेल रहे चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह कदम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में हुआ, जिसका असर अब शहर में साफ नजर आने लगा है। पौसरा मस्जिद के पास साजन चाय दुकान के सामने से पुलिस ने घेराबंदी कर इन जुआरियों को पकड़ा।

सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए लोगों के पास से 5720 रुपये नकद और तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल (कोयला बाजार, आदमपुर), हासिम उर्फ पप्पु (लल्लापुरा), जुल्फेकार (नई पोखरी, लल्लापुरा) और मोहम्मद हसनैन अंसारी (लल्लापुरा) शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकार किया कि वे भाग्य लक्ष्मी ऐप पर नंबर चुनकर ऑनलाइन जुआ खेलते थे। यदि चुना गया नंबर खुलता तो उन्हें पैसे मिलते, अन्यथा हार का सामना करना पड़ता। पुलिस ने चारों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।

इस कार्रवाई में दरोगा प्रशांत शिवहरे के अलावा दरोगा श्याम मोहन गुप्ता, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कांस्टेबल अनिल गौंड और शिव नारायण मौर्या शामिल रहे। वाराणसी पुलिस की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई अपराध नियंत्रण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa