वायरल
ऑनलाइन गेम के चक्कर में बर्बाद हुआ सरकारी शिक्षक

पत्नी के वेतन का भी गेम में इस्तेमाल किया
सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में तैनात सरकारी शिक्षक फूलचंद ऑनलाइन गेमिंग की लत में इस कदर डूब गए कि उन्होंने केवल 9 महीनों में 1 करोड़ 25 लाख रुपए गंवा दिए। इस दौरान उन्होंने 5 बीघा जमीन और अपना घर तक बेच डाला। अब बच्चों की फीस भरना मुश्किल हो गया है और खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है।
फूलचंद ने अपनी पत्नी के वेतन का भी गेम में इस्तेमाल किया। हारने के बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन भाई ने समय रहते उन्हें बचा लिया। इसके बावजूद वह ऑनलाइन गेमिंग की लत से दूर नहीं हो पा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 1 लाख 74 हजार रुपए एक बार फिर गेम में लगाए और हार गए।
फूलचंद ने बताया कि 9 महीने पहले एक दोस्त ने मुझे ऑनलाइन गेमिंग से कमाई के बारे में बताया। शुरु में ऑनलाइन गेम में 7 लाख रुपए लगाए और मुझे 18 लाख रुपए की कमाई हुई। यहीं से मुझे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई। रातभर जागकर गेम खेलता था। एक-एक हफ्ते तक सोता नहीं था। इसी बीच मैं लगातार गेम हारने लगा। धीरे-धीरे 25 लाख रुपए हार गया। इसके बाद कुछ दिन के लिए गेम खेलना छोड़ दिया।
फूलचंद ने आगे कहा कि ऑनलाइन गेमिंग की लत नासूर की तरह है और युवा इससे दूर रहें। उनका पूरा परिवार इस संकट में है और लत के कारण वे लगातार आर्थिक और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।
फूलचंद ने राजा मोबाइल गेम ऐप, रमी सर्किल, खेल प्ले रमी, रमी वॉर्स और दमन मोबाइल जैसे ऐप्स पर पैसे लगाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग दिमाग को हैक कर लेती है और यह नासूर की तरह है। उनकी पत्नी उर्मिला ने बताया कि अब बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं और खाने-पीने व कपड़ों के लिए भी संकट है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।