राज्य-राजधानी
ऑटो रिक्शा-बाइक की टक्कर में दो समुदाय भिड़े, वाहनों को फूंका
महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के बीच हिंसा की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। यह घटना ओल्ड सिटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हरिहमपेठ इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद एक समुदाय ने ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों समुदायों के बीच तनाव और बढ़ गया। इसके बाद पथराव भी हुआ। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने ऑटो में लगी आग बुझाई। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।
अकोला के एसपी बचन सिंह ने बताया कि, “हरिहमपेठ इलाके में एक बाइक और ऑटो रिक्शा की टक्कर के बाद दोनों वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव हुआ। पुलिस टीम मौके पर तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। हम इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं और हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”