वाराणसी
ऑटो रिक्शा चालकों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| दी ऑटो रिक्शा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आज गुरुवार को पूर्वाहन 12:00 बजे स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव पूर्व पार्षद प्रकाश चंद्र तिवारी एवं घनश्याम यादव व राजकुमार टुनटुन के नेतृत्व में सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ऑटो यूनियन के नेता राजकुमार की अध्यक्षता में पूर्व पार्षद विकास चंद्र तिवारी व घनश्याम यादव ने पत्र देते हुए कहा कि वर्षों पुराना बेनियाबाग का ठेका से निरस्त कर दिया गया है जिसके कारण वहां हमेशा सवारी चलाने तथा उतारने में ऑटो चालकों को दिक्कत हो रहा है तत्काल बेनियाबाग स्टैंड को चालू किया जाए नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि नगर आयुक्त से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा प्रदर्शन व सभा में विकास चंद्र तिवारी घनश्याम यादव राज कुमार अरुण कुमार पांडे विनोद सोनकर गोविंद सोनकर सतेंद्र सिंह मुकेश सेठ अनीश खान बाबू भाई बादशाह खान रमाशंकर सुनील कुमार अंशु रहमान फेकू रहमान अब्बास हुसैन बाबू सैकड़ों लोग शामिल रहे कार्यक्रम का नेतृत्व स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव विकास चंद्र तिवारी ऑटो यूनियन के नेता घनश्याम यादव एवं श्री राजकुमार टुनटुन ने संयुक्त रूप से किया