Connect with us

वाराणसी

ऑटो चालिका कंचन ने किया पिंक बूथ का उद्घाटन

Published

on

वाराणसी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सिगरा थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कैंट रोडवेज स्टेशन के नेहरू मार्केट के समीप पिंक बूथ की स्थापना की गई। यह पहल युवा फाउंडेशन द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य कैंट रोडवेज स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास महिलाओं के साथ होने वाले अभद्र व्यवहार एवं सामाजिक अव्यवस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण करना है।

कैंट रेलवे स्टेशन शहर का प्रमुख स्टेशन होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही रहती है। अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित माहौल के चलते महिलाओं का सम्मानजनक और सुरक्षित आवागमन प्रभावित हो रहा था, जिससे काशी की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था।

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए युवा फाउंडेशन ने वाराणसी जिला पुलिस से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, पिंक बूथ की स्थापना तथा महिला पुलिसकर्मियों की स्थायी तैनाती की मांग की थी। संस्था की इस मांग पर कार्रवाई करते हुए सिगरा थाना एवं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से शनिवार को नेहरू मार्केट के पास पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। पिंक बूथ का उद्घाटन ऑटो चालिका कंचन के हाथों कराया गया।

स्थापित पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे क्षेत्र में बिना भय के आवागमन कर सकेंगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त हो सकेगी।

युवा फाउंडेशन की इस पहल से कैंट क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ-साथ काशी की संस्कृति और सामाजिक मर्यादाओं की रक्षा में भी सहयोग मिलेगा।

Advertisement

इस अवसर पर युवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा चौधरी, संरक्षक डम्पी तिवारी (बाबा), जिला अध्यक्ष विकाश मौर्या, ऑटो यूनियन अध्यक्ष ईश्वर सिंह, दुर्गेश पांडे, रश्मि, रोडवेज चौक इंचार्ज गौरव सिंह, कुसुम सहित ट्रैफिक पुलिस और 112 टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page