वाराणसी
एस. राजलिंगम बने वाराणसी के नये मंडलायुक्त, कौशलराज शर्मा ने ग्रहण कराया कार्यभार

वाराणसी के नये मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने मण्डलीय कार्यालय पहुंचकर 69वें मंडलायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने उन्हें विधिवत रूप से पदभार सौंपा।
एस. राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कौशलराज शर्मा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के रूप में नई भूमिका संभालेंगे।
कार्यभार ग्रहण के बाद एस. राजलिंगम ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी से समन्वय और टीम भावना के साथ काम करने की अपेक्षा जताई, ताकि मण्डल विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंच सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त न्यायिक सुभाष यादव, अपर निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, इस अवसर पर कमिश्नरी कार्यालय के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन भी किया गया।