वाराणसी
एसयूवी और एंबुलेंस की टक्कर, तीन दर्शनार्थी घायल
वाराणसी। रविवार शाम को मिर्जामुराद बाजार के पास नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर एक एसयूवी और एंबुलेंस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में महिला सहित तीन दर्शनार्थी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को पास के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहीं, एंबुलेंस में सवार मरीज और अन्य यात्रियों को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सागर जिले के राजाखेड़ा निवासी कुछ लोग एसयूवी में सवार होकर श्राद्ध कर्मकांड के लिए वाराणसी जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एंबुलेंस से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में उमा रानी, मुन्नी बाई और कीर्ति बाई घायल हो गईं।
एंबुलेंस में चांदपुर, वाराणसी निवासी एडवोकेट अरुण राय अपनी 80 वर्षीय मां रामा देवी को इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। दुर्घटना के बाद, थाना प्रभारी ने सभी को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। इस घटना के कारण हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बाद में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया गया।