गाजीपुर
एसपी ने सुनी जन समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश

गाजीपुर। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अपने कार्यालय में प्रतिदिन की भांति जनसुनवाई करते हुए शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी प्रतिदिन की तरह जनसुनवाई आयोजित की गई, जहां शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
Continue Reading