Connect with us

चन्दौली

एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, फरियादियों को निस्तारण का आश्वासन

Published

on

चंदौली। जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आम जनता से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों से वार्ता कर उनके शीघ्र एवं न्यायोचित निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में पहुंचे लोगों को आश्वस्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण चन्दौली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करते हुए प्रत्येक प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए।

जनसुनवाई के दौरान कुल 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद से संबंधित 7, पारिवारिक विवाद के 3 एवं अन्य श्रेणियों के 14 मामले शामिल रहे। सभी मामलों को लेकर एसपी लांग्हे ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आम जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करना अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा। चन्दौली पुलिस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa