गाजीपुर
एसपी ने सुनीं शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई की, जिसमें दूर-दराज़ से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। उन्होंने प्रत्येक शिकायतकर्ता से विस्तार से जानकारी लेकर समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. ईरज राजा, जो अपने मृदुभाषी स्वभाव और कार्य के प्रति निष्ठा के लिए जाने जाते हैं, जनसुनवाई के दौरान भी सहज और संजीदा नजर आए। पुलिस विभाग की व्यस्तताओं के बावजूद वे आम जन की समस्याओं को प्राथमिकता देना अपना दायित्व मानते हैं। उनकी यही कार्यशैली जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “हर फरियादी की समस्या मेरे लिए महत्वपूर्ण है। शिकायतों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए, जिससे उपस्थित लोगों में संतोष और भरोसे की भावना देखने को मिली।”